Ticker

6/recent/ticker-posts

बदायूं:;सफेदपोस और खाकी की मिली भगत से फल फूल रहा है सट्टे का कारोबार

बदायूं। शहर व ग्रामीण इलाको में सटोरियो ने अपना मकड़जाल भेजा दिया है। जिससे युवा पीढी बर्बाद हो रही है। पुलिस इस ओर बिल्कुल अंजान बनी हुई है। सूत्रों से पता चला है। बिसौली कुवरगाव,बिल्सी सहस्वान, इस्लाम नगर और सार्किल के सदर कोतवाली, सिविल लांइस विनावर,बिसौली में सफेदपोस और अधिकारियो की मिली भगत के चलते शाम ढलते ही सटारियो को गिरोह पूरी तरह से सक्रिय हो जाता है। बाइक लेकर शहर में जगह जगह सट्टा लगाने के लिए अपने गुर्गे भेज कर उनका मोबाइल पर नम्बर बताकर भेज रहे है। हमारी टीम ने शहर के विभिन्न इलाको में घूम घूमकर जानकारी ली तो कुछ लोगो ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि जिले का एक अधिकारी की मिली भगत के चलते ये धंधा खूव फलफूल रहा है। अगर पुलिस चाहे तो एक घंटे में बंद करा सकती है। मगर ऐसा ही कर रही है। सट्टे का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। जिसे रोकने में विफल साबित हो रही है।देर शाम ढलते ही पूरे शहर में सट्टे की पर्ची लगनी शुरू हो जाती है। और जिसमें युवा पीढ़ी पूरी तरह से सक्रिय। और पुलिस सट्टा कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने से डरती है। बताया जाता है कि पुलिस व सफेदपोस की मिली भगत से यह कारोबार लगातार फल फूल रहा है। जिले के एक अधिकारी को सट्टा कारोबारियो को मोटीजाती है। अधिकारी ने खुला संरक्षण दे रखा है। इसके चलते सट्टा शहर के लावेला चौक रोडवेज बस स्टेड़ इंदिरा चौक लालपुर खैराती चौक पंजाबी चौक मीरा सराय जालंधर सारी कचहरी रोडवेज प्राइवेट बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे अलापुर रोड पर संमेत शहर में बड़े पैमाने पर जुआ कारोबारियों के खिलाफ आवाज नही उठाते हैं। उन्हें यह अधिकारी मुंह बंद रखने की धमकी देते हैं। कहते हैं जो हम चाहेंगे वही करेंगे। अन्यथा अगर तुमने कुछ कहा तो तुम्हें झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया जाएगा। इसी के चलते कारोबारी के सट्टा कारोबारी के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें किसी का डर नहीं है इसकी सूचना आला अधिकारियों को है। मगर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निभाई जाती हैं। यह धंधा कई माह से लगातार फल फूल रहा है अब तो सट्टा कारोबारी ने अपने अपने ने गुरुगो को खुलेआम छोड़ दिया है। और उनसे पर्ची मंगाकर गली गली मोहल्ले जाकर सट्टा की पर्ची लिखवा रहे हैं। एवं मोबाइल से मैसेज कर कर उन्हें सक्रिय कर रहे हैं। बीते दिन बिसौली में एक वीडियो वायरल हुआ तब बिसौली पुलिस में खलबली मच गई और आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।इसके बाद भी बिसौली सरेआम टेबल पर बैठकर पर्ची लिखी जाती है पर पुलिस देखकर भी अनजान बनी रहती है।आखिर क्यों,नगर के शिव कालोनी, साई विहार, गदरपुरा, कौआ टोला, पठान टोला,सराय, शीश महल समेत अन्य जगहों पर सट्टे का अवैध कारोबार लोगो की जिंदगी वरवाद करने में लगा है।


Post a Comment

0 Comments