बरेली
भगवान के द्वारा इतना बड़ा दुख देने के बाद भी इंसान का दुख देना रह गया था। 15 वर्षीय छोटे बेटे की मृत्यु हो जाने के बाद दुखी सहमाया मुरझाया हुआ पीड़ित परिवार एक और घटना का शिकार बन गया। दरअसल पीड़ित परिवार 15 वर्षीय छोटे बेटे की मृत्यु हो जाने से अपने गांव आ गया थ। उसी दौरान चोरों ने उनका घर खाली कर दिया। इस मतलबी दुनिया में सिर्फ अपनों से मतलब है चोरों ने चोरी करते टाइम यह भी नहीं सोचा कि जिस घर का छोटा चिराग चला गया हो उस घर में चोरी करना सही है या गलत दरअसल मामला जनपद बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के पटेल विहार का है।जहां पीड़ित हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मिश्रा अपने बेटे की मृत्यु हो जाने पर अपने पूरे परिवार के साथ गांव गया हुआ था उसी का मौका मिलते है चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया और घर का सारा सामान चोरी करके भाग गए। आस पड़ोस से सूचना मिलने पर जब घर का मालिक आया तो सारा सामान फैला हुआ था।और लॉकर में रखे 10000₹ बा सोने चांदी के गहने सहित लाखों का सामान चोरी हो गया। पड़ोसियों के बताने पर पीड़ित हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मिश्रा अपने गांव से बरेली पहुंचा तो उसने अपने घर के समान को तहस नहस देखा तो सुध बुध ही को गया।पीड़ित प्रदीप कुमार मिश्रा ने मोहल्ले के ही मोगली,सुमित चंदना पर शक जाहिर किया है।इधर हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है।इस संबंध में जब थाना प्रभारी सुभाष नगर से करने कोशिश की तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।
0 Comments