Ticker

6/recent/ticker-posts

शिकायत करने पर बोले जेई ,रिपोर्ट करबा दूंगा अगर दुबारा फोन किया तो


बिसौली 
तहसील के ग्राम हत्सा में लगातार आये दिन लगती रहती है बिजली के केबिलो में आग, आये दिन एक बड़ा हादसा होने से बच जाता है। बिधुत खण्ड बिसौली के जेई मुकेश कुमार गुप्ता को जब ग्रामबासी इसकी सूचना देते है, तो जेई साहब उल्टा उन्हें ही हड़का देते है, और शिकायत कर्ता के खिलाफ एफआईआर कराने की धमकी देते है, आखिर ऐसे भ्रष्ट अफसरों को जब जिम्मेदारी दे दी गयी है, तो जनता का समाधान कैसे‌ होगा, जेई साहब के मुकदमे के डर से जनता कोई भी शिकायत नहीं कर पाती। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरते साफ दिखाई पड़ रहे हैं गर्मी आते ही ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती का मुद्दा भी बड़ा मुद्दा बना हुआ है, जहां पूरे पूरे दिन विद्युत आपूर्ति गोल रहती है। शिकायतकर्ता पर जेई साहब जब मुकदमा लिखवाने की धमकी देते हैं, तो गांव में कोई भी समस्या आने पर जनता अपने खून पसीने की मेहनत से उस समस्या का निवारण करती है। लेकिन विभाग के कानों तले जूं तक नहीं रेंगता और अधिकारी सारा रुपए खुद ही हड़प कर जाते हैं। जनता के पशीने की कमाई ले रहे है जेई मुकेश गुप्ता।

Post a Comment

0 Comments