बिसौली(बदायूं)
दवतोरी की तरफ से आ रही दूध की पिक अप ने बाइक सवार लोगो में मारी जोरदार टक्कर जिससे बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।आपको बता दे परवेज नगर और स्लेमपुर के बीच में पीछे से आ रही पिक अप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम वेहटरा निवासी टिंकू पुत्र हरवीर सिंह(19)की मौके पर ही पहिया उतरने से मौत हो गई,सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली पर लाया गया तो डॉक्टर ने टिंकू को मृत घोषित कर दिया।तो दूसरा मोनू पुत्र राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे डॉक्टर ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।परिजनों ने पुलिस पर दवाब बना रहे है।परिजनों का कहना है की अब तक गाड़ी को क्यों नहीं पकड़ा गया।सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसौली पर परिजनों ने जमकर बवाल किया।भीड़ को उग्र होते देख कोतवाल सुनील अहलावत और इंस्पेक्टर क्राइम, एसएसआई चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और परिवार बालो के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें समझाने लगे और वार्तालाप करने लगे पर परिबार वाले किसी की सुनने को त्यार नही थे,सभी की जुबान पर सिर्फ एक ही शब्द था की गाड़ी को तत्काल पकड़ा जाए उसके बाद हम पीएम के लिए जायेंगे जब तक हम कही नही जायेगे।
0 Comments