फाइल फोटो नगर अध्यक्ष अभिषेक शर्मा
बिसौली
थाने के अंदर अपने मित्र से मिलने गए युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष से गली गलौज और बत्तमीजी के चलते एक एसएसआई ,हेडमोर्रिर, समेत सिपाही हुआ लाइन हाजिर।
आपको बता दे सुबह के समय युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष कोतवाली बिसौली में पहुंचे ,नगर अध्यक्ष अभिषेक शर्मा हबालात में बंद एक ब्यक्ति से मिलने पहुँचे जब तक गाली बाज दरोगा उधर से आ धमके,अपने को सिंघम समझने बाले दरोगा प्रदीप कुमार विश्नोई द्वारा अभिषेक शर्मा से बोले यहाँ क्या कर रहा है,शर्मा ने कहा की में पहरा से पूछकर हबालात में ब्यक्ति से मिलने आया हूँ।न जाने पहले से ही अभिषेक शर्मा से कोई टशन हो दरोगा की उसने सीधे अभद्रता देकर हवालात में बंद कर दिया।इतने में हेडमोर्रिर और अपने आप को सिंघम समझने बाले सिपाही बिष्णु कुमार ने भी अपशब्दों का प्रयोग किया।मामले ने तूल पकड़ा और एसएसपी संज्ञान लेते हुए तीनो को लाइन हाजिर किया।आपको बता दे ऐसा एक मामला नही है ये तीनो की जोड़ी हमेशा ऐसे ही कारनामो की बजह से हमेशा चर्चा में रहती है।पिछले दिनों सिपाही बिष्णु कुमार द्वारा नगर में खड़ी गाड़ियों में सूजा घोपने के चलते लोगो ने मौखिक एवं लिखित रूप से शिकायत की पर कोई कार्यवाही नही हुई।
0 Comments