बदायूँ
बिधानसभा चुनाव के बाद अब एमएलसी के चुनाव की सरगर्मी तेज रफ्तार से चल रही है।सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी के लिए मैदाने जंग में उतार रही है।भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।आपको बता दे एक कहावत अपने सुनी होगी मेहनत करे कोई पर बाजी मार ले जाये कोई यही हुआ है एमएलसी के चुनाव में पार्टी ने बागीश पाठक पर अपना भरोसा जताया है।भाजपा की लाइन में लगे रहे दिग्गज आपको बता दे बिधानसभा चुनाव में हरिओम पाराशरी ,शैलेश पाठक, इन दोनों नेताओं ने जी तोड़ मेहनत की और कई दिग्गज ब्राह्मणों को पार्टी में शामिल किया ।दोनों नेता ही इस दौर में शामिल थे।उसके आगे आपको बता दे एमएलसी प्रत्याशियों के संभावित प्रत्याशियों में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के चेयरमेन, ठा0 उमेश सिंह राठौर, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव,व शारदाकांत सीकू भैया के नाम शामिल थे,ये सभी शामिल थे।पर बागीश पाठक का कही से कही तक नाम चर्चा में नही था।पर सभी नेता लाइन में अपनी बल्लेबाजी का इंतजार करते रहे इसी बीच मे बागीश पाठक ने अपना दाव खेलकर बाजी अपने हाथ मे ले ली।
आखिर कौन है बागीश पाठक
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बागीश पाठक को बदायूं स्थानीय निकाय एमएलसी का प्रत्याशी घोषित किया है। वागीश पाठक पूर्व विधायक एवं बदायूं भाजपा के दो बार जिला अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम स्वरूप पाठक के पुत्र हैं। इसके साथ ही वह एक बड़े व्यवसाई भी हैं । बागीश पाठक लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं, वागीश पाठक की भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में अच्छी पकड़ है वागीश पाठक 2014 में बदायूं से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन वह समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव से चुनाव हार गए थे। इसके साथ ही बागीश पाठक बदायूं भाजपा के जिला महामंत्री शारदेंदु पाठक के सगे बड़े भाई हैं।
0 Comments