*ईखखेड़ा बदायूँ*
*सक्ति पीठ सती माता मन्दिर के उत्तराधिकारी के लिए सर्व समाज के द्वारा एक ही अबाज उठी की अर्जुन महराज जी के लिए आप इस आश्रम का उत्तराधिकारी नियुक्त कर दो हमारा पूरा गाँव अर्जुन महाराज से बहुत खुश हैं सब कि सहमति को देखते हुए परमश्रद्धेय स्वामी श्री ब्रह्मगिरि जी महाराज ने अपने शिष्य अर्जुन उपाध्याय के लिए नियुक्त किया अब इस आश्रम का संचालन अर्जुन महाराज जी के देख रेख में होगा*
0 Comments