Ticker

6/recent/ticker-posts

चंदौसी::सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल के द्वारा मतदान जागरूकता रैली निकाली गई/रिपोर्ट. सुरेश दयाल



चंदौसी (संभल)

तहसील चंदौसी के सर्कल के अंतर्गत खतियान मोहल्ला स्थित सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल नगर क्षेत्र चंदौसी के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें आराध्या वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा सभी बच्चों को फ्रूटी ,फल, बिस्किट ,एवं कॉपियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में सेक्टर मजिस्ट्रेट श्रीमान‌ अभय कुमार सक्सेना उपस्थित रहे । मतदान की शपथ के पश्चात रैली खतियान मोहल्ले से बड़ा महादेव होती हुई संभल गेट से विद्यालय वापस आई। विद्यालय में बच्चों की टोलियां का निर्माण कराया गया तथा प्रत्येक टोली नायक को अपनी टोली के उसके मोहल्ले में सभी मतदाताओं को जागरूक करने का भार सौपा गया ।बच्चों ने बहुत जोश के साथ बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मतदाता जागरूकता शपथ भी मोहल्ले के लोगों को बुलाकर ली गई ।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ दुर्गा टंडन ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सशक्त भारत का निर्माण है ।एक जागरूक मतदाता ही सशक्त राष्ट्र का निर्माता होता है। पूनम अरोड़ा जी ने कहा हम बच्चों को मतदान के उद्देश्य से परिचित कराना चाहते हैं।कार्यक्रम में डीसी गुप्ता , पूनम अरोड़ा,अनु गांधी, मीनू, बी एल ओ धीरज कुमार सक्सेना, प्रमोद कुमार ,सतपाल सिंह ,संजय कुमार ,आयुषी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments