*रुदायन निकटवर्ती ग्राम ईखखेड़ा*
सक्ति पीठ सती माता मन्दिर पर पहुँचे युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंद स्वरूप पाठक ने संस्थापक महन्त श्री श्री 108 स्वामी श्री ब्रह्मगिरि महाराज जी के साथ उनके शिष्य पं0 महन्त अर्जुन उपाध्याय एवं मोनी बाबा आदि से बात की व देव स्थानों पर इस तरह से मुर्दे को जलाना बहुत ही गलत कार्य है वो भी चार दीवारी के अंदर ग्रामवासियों सहित पूरे क्षेत्र में सभी सनातनियों में रोष व्याप्त है,परन्तु स्वामी जी ने कहा सन्ति से कार्य करो क्रोध नहीं करना यह सभी भक्तों को समझाया
0 Comments