Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली::सामूहिक विवाह समारोह से लौटते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत

बिसौली(बदायूं)
मदनलाल इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ जिसमें इस्लाम नगर के ग्राम चांदपुर निठाया के रहने वाले 22वर्षीय जितेंद्र पुत्र जशवंत की शादी हुई।जितेंद्र अपनी मां अनारकली और एक साथी धारा सिंह को लेकर मदनलाल इंटर कॉलेज से अपने घर जा रहे थे।बिसौली से निकलते ही बुधबाजार चौकी के पास आलू से भरे ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर से बाइक सवार जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।जिसमे जितेंद्र की मां अनारकली,और धारा सिंह समेत दूसरी बाइक पर बिल्सी थाना क्षेत्र के अंबियापुर निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बुधबाजार मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसौली में भर्ती कराया।मौके से ट्रैक्टर चालक आलू से भरा ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया।सूचना मिलते मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।


           इंसेट

पुलिस समेत मौके पर मौजूद लोगो ने 108 एंबुलेंस को लगातार फोन किए गए पर एक घंटे देरी से मौके पर पहुंची एंबुलेंस को कोसते नजर आए लोग।



वर्जन
मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया गया है।घायलों का उपचार जारी है।तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

सुनील अहलावत(कोतवाल)

Post a Comment

0 Comments