Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ0योगेश भारद्वाज ने जरूरत बन्दों को कम्बल वितरित किए केम्प लगाकर

 रुदायन बदायूँ
रुदायन निकटवर्ती ग्राम ईखखेड़ा 
कैलाश आई केयर सेंटर पर गरीब बुजर्गों ,को डॉ0 योगेश भारद्वाज ने केम्प लगा कर कम्बल वितरित किए और उन्होंने कहा किसी भी गरीब बुजुर्गों को परेसान होने की कोई जरूरत नहीं वे किसी वक्त सेंटर पर आ सकते हैं और अपना चस्मा या आँखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सम्पर्क कर सकते हैं उनका सस्ते से सस्ते रुपये में ऑपरेशन करायेंगे कैलास केयर सेंटर गरीबों का एक मात्र सेंटर है, उन्होंने कहा में बुजुर्गों का बेटा वन कर सेवा करने के लिए तैयार रहता हूँ और सदैव इसी प्रकार सेवा करता रहूँगा /
  कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के बुजुर्ग ब्राह्मणों के भीष्म पितामह श्रीकृष्ण देव भारद्वाज ने की और उन्होंने कहा योगेश ने अपने माता पिता व परिवार के साथ साथ पूरे ग्राम वाशियों के साथ साथ पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया आज में उनके इस सेवा कार्य से बहुत खुश हूँ और योगेश अपने बच्चे को सदैव खुश रहने का आशीर्वाद देता हूँ,
      समाजसेवी गरीबों के हम दर्द एवं गरीब बुजुर्गों का वेटा
  डॉ0 योगेश भारद्वाज
  कैलाश आई केयर सेंटर एंड चस्माघर गमादेद देवी मन्दिर के निकट ईखखेड़ा बदायूँ  
 सम्पर्क मोबाईल फोन नम्बर 
 8279862490
                            

Post a Comment

0 Comments