बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रिस्तों का कत्ल हुआ है जहाँ एक बेटे नें पिता से जमीन बेचने क़ो लेकर हुए विवाद के बाद गोली मार दी जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गयी हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़ो भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है वहीं जिले के एसएसपी ओपी सिंह नें घटना स्थल का निरीक्षण कर परिवार से जानकारी जुटा कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।दरअसल जिले के उघैती थाना क्षेत्र के गांव सराय बरौलिया निवासी सुभाष चन्द्र शर्मा अपनें खेत पर काम कर रहे थे उसी बीच उनका लड़का सचिन खेत पर पहुंच गया और दोनो पिता पुत्र में विवाद होने लगा इसी दौरान बेटे सचिन नें गाँव के अन्य साथियों के साथ पिता सुभाष की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया घटना स्थल क़ा निरीक्षण करने पहुचे एसएसपी ओपी सिंह नें पुलिस टीम क़ो जरूरी निर्देश दिए उन्होने बताया की गाँव के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन अपनें पिता से जमीन बेचने क़ो लेकर नाराज चल रहा था सुभाष नें करीब नौ बीघा जमीन बेच ली थी इसी नाराजगी के चलते उसने अपनें पिता की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं इस मामले में परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैं।
0 Comments