Ticker

6/recent/ticker-posts

पच्चीस परसेंट का हिस्सा मांग रहे मोनू महाजन को नही दिया,तो लड़ाई और अपमान करने पर हो गए उतारू थाने में दी तहरीर




बिसौली(बदायूं)
कस्बा के रहने वाले ओमप्रकाश की मौ० बुद्धबाजार कस्बा व थाना बिसौली जिला बदायूँ में भूमि है। जिसका इकरारनामा प्रार्थी ने संजीव गुप्ता पुत्र नन्दकिशोर, अमित वाष्र्णेय पुत्र शम्भू नाथ वाष्र्णेय, उत्कर्ष वार्षीय पुत्र दुर्गेश वाष्र्णेय, रतनेश कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासीगण मौ० बुद्वबाजार कस्बा व थाना बिसौली जिला बदायूँ के नाम कर दिया है। ओमप्रकाश की सम्पत्ति के आगे सरकारी नाला है।ओमप्रकाश ने बताया की दिनांक 30/11/2023 को समय करीब रात्रि 08:00 बजे नाले पर अपने खेत तक जाने के लिए लोहे का जाल लगवा रहा था। तभी मोहित गुप्ता उर्फ मोनू महाजन अपनी स्कारपियो गाडी से अपने साथियों के साथ जिन्हे प्रार्थी सामने आने पर पहचान सकता है। और प्रार्थी के साथ इकरारनामा वाले लोग भी थे और प्रार्थी व वहाँ मौजूद लोगों को माँ बहिन की गालियाँ देते हुए बोला कि सालों मैं पूर्व सभासद हूँ। मुझे बिना हिस्सा दिये तुम काम नहीं करा सकते हो। मुझें 25 प्रतिशत हिस्सा चाहिये। मोहित गुप्ता बुरी तरह से नशे में धुत्त था तथा सभी को माँ बहिन की गालियाँ देते हुए बोला यदि मुझे 25 प्रतिशत हिस्सा नहीं दिया तो अंजाम बुरा होगा। प्रार्थी को मोहित गुप्ता से अपनी जान माल का खतरा है।इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय के लिए भी मोनू महाजन के साथी और स्वयं भी फेसबुक पर अपमान जनक शब्दो का प्रयोग कर रहे हैं।जिसे लेकर रोहित महाजन के खिलाफ जिला उपाध्यक्ष द्वारा बिसौली कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। केवल सस्ती लोकप्रियता के कारण किया यह काम।

जिस जगह का इकरारनामा किया गया है उसी के पास गुजर रहे नाले के ऊपर जाल लगाकर अपने खेत में जाने का कार्य किया था,जिस जगह को लेकर यह लोग मुझे बदनाम कर रहे है, उस जगह से कोई वास्ता दूर दूर तक नही है। मैं स्वयं जनता का सेवक हूं और जनता का सेवक रहूंगा

दुर्गेश वार्ष्णेय
जिला उपाध्यक्ष

Post a Comment

0 Comments