बिसौली-डीलक्स एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड(एफ पी ओ) स्वरूपपुर के द्वारा क्षेत्र के सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में शिक्षक दिवस के अवसर पर 35शिक्षकों को सम्मानित किया व बीस निर्धन छात्र-छात्राओं को पांच-पांच सौ रूपये धनराशि की छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कम्पनी के डायरेक्टर सुभाष चौधरी ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना है जो अच्छे और बुरे की पहचान बताता है। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य शिवेंद्र प्रकाश उपाध्याय ने कहा शिक्षक समाज का दर्पण हैं सभी शिक्षकों को अपने दायतित्व निभाने चाहिए इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में पूर्व प्रधानाचार्य शिवेंद्र उपाध्याय,नरेंद्र पुरी, नरेंद्र सिंह,महीपाल सिंह रणवीर सिंह,अजय पाल सिंह,ओमवीर शर्मा,महावीर प्रसाद दिनेश पाल सिंह शहादत बख्श,नीरज चौहान,विपलब भारती प्रवीण मिश्रा,अश्वनी शर्मा,प्रमोद शर्मा अरुण सक्सेना आदि को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कम्पनी के डायरेक्टर राकेश कुमार शर्मा आदर्श कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया।
0 Comments