Ticker

6/recent/ticker-posts

अनशन का समय हुआ समाप्त कल से होगी भूख हड़ताल



बिसौली(बदायूँ)
तहसील परिसर में ग्रामसभा की जमीन खाली कराने को लेकर अनशन पर 7दिनों से बैठे प्रदीप उपाध्याय का तहसील प्रशासन की तरफ से कोई समस्या का निस्तारण नही हुआ है।लगातार 2से 3 बार एसडीएम ज्योति शर्मा से की गई वार्तालाप विफल सावित हुई है।आपको बता दे आसफपुर विकास खण्ड के ग्राम सीकरी में ग्राम सभा की 205 बीघा जमीन पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है।ग्राम सभा की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए आम नागरिक प्रदीप उपाध्याय लगातार धरना दे रहे है पर सरकारी तनख्वाह लेने बाले अधिकारी मौन बैठे हुए है आखिर क्यों?प्रदीप उपाध्याय से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की आज अनशन के सात दिन बीत गए हैं, किसी अधिकारी की तरफ से सटीक जबाब नही मिला है और नाही हमारी कोई मांग मानने को एसडीएम तैयार नही है।अब मंगलवार से अनशन समाप्त हो जाएगा और मंगलवार से ही भूख हड़ताल शुरू होगी।बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की तहसीलदार द्वारा लगातार हम पर उत्पीड़न का दबाब बनाया जा रहा है।यही नही एक दिन बारिश हो रही थी तो पास में बने मंदिर पर बैठना चाहा तो एसडीएम के साथ रहने बाले सत्यपाल द्वारा मंदिर की तालाबंदी कर दी गयी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।उन्होंने कहा हम सरकारी जमीन दबंगो से छुड़वाने के लिए धरना दे रहे है,इस कार्य मे अगर अधिकारी ही हमारा साथ नही देंगे तो हमारी कौन सुनेगा।कल यानी मंगलवार से जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी तब तक भूख हड़ताल शुरू रहेगी।इस समय प्रदीप उपाध्याय का स्वास्थ्य भी बिगड़ गया है,लगातार बीपी जैसी बीमारी बढ़ती जा रही है।बजन कम हो गया है,सोमवार को जब संवाददाता मौके पर पहुँचे तो वह उठ कर बैठ नही पा रहे थे।इस सम्बंध में जब एसडीएम बिसौली से सम्पर्क करना चाहा तो उनका फोन नेटवर्क प्रॉब्लम की बजह से नही लग सका।

Post a Comment

0 Comments