Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली:नूरनगर कौड़िया में अवैध तरीके से लेखपाल ने कराए अवैध कब्जे


आसफपुर :- एक तरफ जहाँ सूबे की योगी सरकार सरकारी सम्पतियों पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने बालों की नकेल कस रही है वहीं थाना फैजगंज़ बैहटा क्षेत्र के गाँव नूरनगर कौडिया में सरकारी तालाब और ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है आरोप है कि हल्का लेखपाल और ग्राम प्रधान ने मिलकर इस तालाब को बेच दिया था भूमि खरीदने बालों का कहना है कि न तो कोई बैनामा किया गया न ही कोई पट्टा है इधर गाँव के कई लोगों ने उच्चधिकारियों को इस अवैध निर्माण की जानकारी दे दी है अब अवैध रूप से निर्माण कर रहे दबंग ग्रामीणों में बुलडोजर चलने का खौफ पैदा हो गया है।थाना फैजगंज़ बैहटा क्षेत्र के ग्राम नूरनगर कौडिया में इन दिनों गाँव के उत्तरी छोर पर स्तिथ एक तालाब को पाटकर अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी है जबकि समीप ही पड़ी ग्राम सभा की भूमि पर कई मकानों के निर्माण के लिए नीवं भरी पड़ी है आरोप है की बीते लगभग एक दशक पूर्व तत्कालीन ग्राम प्रधान तथा हल्का लेखपाल ने सत्ता और पद का दुरूपयोग करते हुए 40-45 हजार रुपयों में अपनी जमीन बताकर लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों को बेच दी थी ग्रामीणों ने बताया है की कई बार कहने के बाबजूद भी न तो उन्हें कोई बैनामा कराया गया है न ही उनका कोई पट्टा काटा गया है ऐसे में न तो उनका मकान का निर्माण हो पा रहा और न ही उनके द्वारा दी गयी रकम को तत्कालीन ग्राम प्रधान तत्कालीन लेखपाल वापस कर रहे हैं वहीं गाँव के कुछ लोगों ने बताया की गाँव के एक पूर्व प्रधान ने क़ानून को ठेंगा दिखाते हुए दबंगई के बल पर ग्राम समाज की जमीन पर निजी नलकूप का निर्माण तक करा डाला जबकि वर्तमान समय में दो मकानों का निर्माण इन दिनों चल रहा है जिसे गाँव के लोग अवैध निर्माण बता रहे हैं इस सम्बन्ध में वहां तैनात हल्का लेखपाल मोहित कुमार शर्मा से जब पूछा गया तो उन्होंने यह मामला बीते समय का होने साफ़ पल्ला झाड़ लिया उन्होंने यह भी कहा की निर्माण वास्तव  में अवैध रूप से हो रहे हैं जिन पर कार्यवाही होनी चाहिए वह मौके पर जाकर स्तिथि देखेंगे अगर निर्माण अवैध रूप से किये जा रहे हैं तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही व निर्माण ध्वस्त करने के लिए वह भरषक प्रयास करेंगे वहीं गाँव के वर्तमान प्रधान मुरारीलाल का कहना है की यह मामला सन 2012 के आस पास का है अत: ऐसे में पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होनी चाहिए यहाँ बता दें की बीते दिन क्षेत्र के ग्राम पिसनहारी में झील लगभग 11 हेक्टेयर भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्ज़ा कर रखा था जिसे उपजिलाधिकारी बिसौली ज्योति शर्मा ने संज्ञान में लेते हुए भूमाफियाओं पर कानूनी कार्यवाही करके भूमाफियाओं से झील की जमीन को मुक्त करा दिया भूमाफियाओं पर कार्यवाही होने से दबंग भूमाफियाओं में हडकंप मचा हुआ है अगर इसी क्रम ग्राम नूरनगर कौडिया में निष्पक्ष जांच अगर करा ली जाये तो नूर नगर कौडिया में भूमाफियाओं पर बाबा का बुलडोजर गरज सकता है।



Post a Comment

0 Comments