बिसौली(बदायूँ)
हमेशा सुर्खियों में रहने बाली अथबा झूठे लालसे देने बाली वजीरगंज पुलिस द्वारा तीन दिन बीत जाने पर नही हुई कोई कार्यवाही।आखिर क्या वजीरगंज थाना प्रभारी अबधेश सेंगर क्या किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है।आपको बता दे दिनांक 6/4/2022 को मूसेपुर से पेपर देकर आ रहे छात्र रोहित को कुछ हथियार बंद गुंडों ने पकड़ लिया ।जहाँ रोहित द्वारा छूटने के लिए प्रयास किया गया तो उन्होंने रोहित की कनपटी पर असलाह रख कर उसे गाड़ी में डाल दिया ।गुंडे गाड़ी में बंद कर कही ले गए जहाँ पर रोहित की जमकर पिटाई की ।जब समय ज्यादा हुआ तो परिवार बालो के मन मे भय उतपन्न हुआ।और खोजबीन शुरू कर दी।परिबार बालो में अफरा तफरी मच गई।तभी कुछ देर के बाद परिबार बालो को सूचना मिली की आपका बेटा आपके गांव सिंगथरा गांव के रोड किनारे वेहोसी के हालत में पड़ा है। वेहोशी में पड़े होने की सूचना पाकर परिबार बालो के पैरों तले जमीन खिसक गई।और दौड़े दौड़े बेटे के पास पहुँचे।परिवार बालो ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची पुलिस के द्वारा छात्र रोहित के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज में भर्ती कराया।जहाँ उसका उपचार हुआ।होस में आने के बाद रोहित ने पुलिस के लिए अपनी आपबीती सुनाई।रोहित के पिता ईस कुमार द्वारा कुछ नामजद लोगो के खिलाफ रिपोर्ट थाने में दी वजीरगंज पुलिस द्वारा थाने में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया गया पर अभी तक ऐसे गुंडों अपह्रत कर्ताओं की पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नही की।आखिर क्यों?ये वजीरगंज पुलिस पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है ,जब ज्ञात होने के बाबजूद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाये गए है तो क्या पुलिस किसी और बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।इस प्रकार का मामला वजीरगंज पुलिस का कोई नया नही है।जब वजीरगंज थाने के थानेदार साहब ने तैनाती ली थी उसके तुरंत कस्बा सैदपुर में दिनदहाड़े सरकारी आबास में चोरी हुई थी ।लगभग 6 महा से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है।जबकि पुलिस के लिए उसमें सीसीटीवी फुटेज भी मिल चुके है।बस अब वजीरगंज पुलिस की कार्यशैली को देखते हुए लगता है.तारीख पर तारीख पर न्याय कब मिलेगा कप्तान साहब।
बर्जन
जब इस सम्बंध में sho से बात की तो उनका फोन थाने के हेडमोर्रिर द्वारा उठाया गया,उन्होंने बताया की मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है पर अभी गिरफ्तारी नही हुई है।
0 Comments