इखखेड़ा बदायूँ।
वीपी शर्मा इण्टर कालेज के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष नव दुर्गा के अवसर पर श्री राम कथा व्यास श्री शिवशंकर भारद्वाज वेद व्यास जी के मुखाविंद द्वारा श्री राम कथा की अम्रत मई वर्षा हो रही है।जिसमें कथा प्रेमियों एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अम्रत मई कथा का रसपान किया
कथा का समय दो बजे से पाँच बजे दोपहर में कथा व्यास श्री शिवशंकर भारद्वाज के मुखारविंद द्वारा अम्रत मई कथा का रसपान करें।10 अप्रैल यानी कल कथा का विराम है। विद्यालय प्रबन्धक विजेंद्र शर्मा ने भक्तो से अपील की है कि कल अधिक से अधिक सँख्या में पहुंच कर कथा का रसपान व प्रसाद ग्रहण करें।
विद्यालय प्रबन्धक
श्री विजेंद्र शर्मा
,प्रधानाचार्य श्री रजनेश शर्मा,
मास्टर राजु शर्मा,अतुल शर्मा,सन्तोष कुमार, चन्द्रकेश,रूपेश शर्मा ,असलम,
आदि कथा में मौजूद रहे।
सह सम्पादक अर्जुन उपाध्याय
9412601927
0 Comments