Ticker

6/recent/ticker-posts

लगातार भूमाफिया हो रहे है सक्रिय,लगातार प्रशासन कर रहा है कार्यवाही


लेखक:अखिलेश कुमार मिश्रा
ऑल इंडिया न्यूज़
मो.9456057058


बदायूँ
 बिसौली तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत वजीरगंज में भूमाफिया लगातार सक्रिय हो रहे है।यही नही उत्तर प्रदेश सरकार 2.0 आने के बाद लगातार एक्शन में नजर आ रही है।मगर सत्ता का दामन थाम बैठे ये सत्ताधारी भूमाफिया अपनी चालो से बाज नही आ रहे है।लगातार गरीब लोगों की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लेते है।किसी के द्वारा शिकायत करने पर उस पर लिखबा देते है मुक़दमा और भिजवा देते है जेल ।आपको बता दे नगर वजीरगंज में भूमाफिया इतने हावी हो चुके है की गरीव लोगो का जीना दुस्वार कर दिया ।सूत्रों के मुताबिक यह ज्ञात हुआ है की भारतीय जनता पार्टी में एक राज्य स्तरीय नेता से बढ़िया साठ गांठ है।जोकि इन भूमाफियाओ के लिए जमकर संरछण दे रहे है।उनकी बजह से ही प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर पा रहा है।आपको बता दे नगर वजीरगंज में 2015 में महेंद्र जाटव द्वारा प्लाट खरीदा जिसका बैनामा उसके पास है।पर इन भूमाफिया की लगातार नियत बिगड़ गयी और उस पर कब्जा कर लिया ।उस प्लाट के कागज दूसरे तरीके से भूमाफियाओं ने बनवा लिए। महेंद्र जाटव द्वारा अपनी जगह की चारदीवारी करने लगा,उतने में नगर वजीरगंज के कुछ लोग जिसमें हर्ष कुमार ,राहुल वार्ष्णेय,उरमान, किशनपाल द्वारा दीवार गिरवा दी।जिसका महेंद्र जाटव ने विरोध किया।जिसका बदला लेने पर महेंद्र महेंद्र जाटव की एक वीडियो बायरल कर दी जिसमें सत्ता के दबाब में महेंद्र के लिए जेल भेज दिया गया।महेंद्र जाटव ने अपना बेनाम दाखिलख़ारज 2015 में कराया था।पर प्रशासन से मिलीभगत कर सत्ता के दबाव के चलते वजीरगंज के नामी प्रख्यात लोगो ने 2021 में बेनाम करा लिया जिसकी जानकारी महेंद्र को जब हुई तो महेंद्र जाटव ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसने 156/3 में फर्जी बैनामा निरस्त करने की अपील की।इसके बाद 420 फर्जी तरीके से बैनामा कराने पर इस लोगो पर कार्यवाही की मांग न्यायालय से की ।क्योकि पुलिस तो स्थानीय नेताओं के साथ खड़ी है,थाना पुलिस को बार बार सूचना देने पर भी महेंद्र की सुनवाई नही हुई।महेंद्र जाटव द्वारा एक प्रार्थना पत्र एडीजी महोदय के लिए दिया जिसमें एडीजी द्वारा थाना पुलिस को निर्देश देते हुए कहा जब तक कोर्ट का निर्णय नही होता तब तक जगह पर कोई कार्यवाही नही होगी।पर भूमाफियों द्वारा जमीन की चहारदीवारी करने में जुटे हुए है।अभी कुछ दिनों पहले भी जगह घेरने के लिए उक्त लोग पहुँचे पर वहाँ सच्चाई कहने बाले लोगो को देखकर वहाँ से भाग गए।



आखिर जगह एक बैनामा दो क्या है खेल??

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की कोशिश में लगे हुए है।पर भाजपा के ही नेता कहने बाले प्रतिनिधि के संरक्षण में वजीरगंज में भूमाफिया फल फूल रहे है।कुछ समय पहले भी एक जगह को लेकर वजीरगंज में मंडलायुक्त, तत्कालीन डीएम,एडीएम ऋतु पुनिया समेत उच्चधिकारियों ने मुआयना किया,और एक ब्यक्ति के खिलाफ भूमाफिया का टैग लगाकर वजीरगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया।पर जैसा हाल वो था वैसा ही यह रह गया है।
आपको बता दे सबसे बड़ा खेल यही है जब एक जमीन का बैनामा 2015 में हो गया है,पर उसी जमीन का बैनामा 2021 का भी बैनामा हो गया है।यह खेल आखिर किस तरह हुआ,सूत्रों के मुताबिक वजीरगंज के भूमाफिया इस कदर अपना बर्चस्व दिखाते है इतना तो कोई बड़ा नेता भी नही ।


बर्जन
एसडीएम बिसौली के लिए जब फोन पर इस सम्बंध में जानकारी लेनी चाही तो उनका सीयूजी नम्बर नेटवर्क प्रोब्लम की बजह से नही लग पाया।।


बर्जन
इस सम्बंध में जब थाना प्रभारी अबधेश सेंगर से बात करनी चाही तो फोन तो उठ गया पर एक नया बहाना ढूढ़ लिया की आबाज नही आ रही है।कोई सटीक जानकारी नही दी।

Post a Comment

0 Comments