Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में में पूर्व विधायक सिनोद शाक्य ने स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर किया उद्घाटन



बिसौली। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को 2 बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिसौली विकासखंड परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया  दातागंज के पूर्व विधायक भाजपा नेता सिनोद शाक्य 2 बजे मेले का फीता काट कर उदघाटन किया। बदायूं सीएमओ डॉ प्रदीप कुमार बाषणेय ने कि मेले में लोगों को स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के बारे में दी वही स्वास्थ्य मेले में बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच , आंख की जांच, कान की जांच, समेत खून की जांच निशुल्क की गई मेला परिसर में हेल्थ कार्ड भी बनाये गये , और साथ में ही निशुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए वही पूर्व विधायक सिनोद शाक्य ने मेला परिसर में आए लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में बताया कहा सभी लोग योजनाओं का लाभ उठाएं।खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा स्टाल लगाया गया ,युवा कल्याण एवं विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया ,नियमित टीकाकरण टीकाकरण कोविड-19 का स्टॉल लगाया गया ,स्वास्थ्य मेला सुशोषण स्वास्थ्य का स्टॉल लगाया गया, मेला में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का स्टॉल लगाया गया मिशन परिवार नियोजन परामर्श स्टाल लगा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगे।इसी दौरान दातागंज बिधानसभा से पूर्व विधायक सिनोद शाक्य शाक्य बिसौली विधानसभा से पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश वार्ष्णेय, सीएमओ डॉ प्रदीप कुमार , एसीएमो अनिल शर्मा,परशुराम भक्त मनु शर्मा, शिवम शर्मा, नितिन मिश्र(छोटा मोदी)अभिषेक शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता शर्मा, सरिता वार्ष्णेय ,मण्डल अध्यक्ष रीना कृष्णा गुप्ता ,पप्पू गिहार समेत  स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments