Ticker

6/recent/ticker-posts

हनुमान श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया


इखखेड़ा बदायूँ।
16 अप्रैल को सिद्ध पीठ श्री सती माता मन्दिर (आश्रम) पर भक्तों द्वारा श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें सर्व प्रथम बच्चों व बंदरों को पेट भर कर भोजन कराया उसके बाद भण्डारा प्रारम्भ किया इसी पूर्णमा को  चैत्र पूर्णिमा बोलते हैं और इसी को श्री हनुमान श्री बालाजी महाराज का दिन मंगलवार के दिन जन्म हुआ था।श्री बालाजी भक्त इसे हनुमान जन्मोत्सव के दिन हबन पुजन व सुंदर काण्ड आदि करके भण्डारा करते है।सबसे खुसी की बात यह है।कि इसी तिथि को महन्त अर्जुन गिरी महाराज उर्फ अर्जुन उपाध्याय जी का भी जन्म हुआ था परन्तु तारिक 23 अप्रैल थी
आश्रम महन्त श्री अर्जुन गिरि उर्फ अर्जुन उपाध्याय ने बताया कि सुबह से ही
भक्तों द्वारा हनुमान जी पर चोला चढ़ाने के बाद सुन्दर कांड व हबन पुजन करने के बाद भण्डारा प्रारम्भ हुआ भण्डारे में हजारों की सँख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
ऑल इंडिया न्यूज़ रिपोर्ट विनायक मिश्रा

Post a Comment

0 Comments