सहसवान बदायूँ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने चुनाब हारने के बाद क्या कहा सुनिये
नमस्कार सहसवान विधानसभा के देवतुल्य मेरे साथियों आप सबके सम्मान औऱ प्यार का में हमेसा आभारी रहूँगा। कई छोटे बडे भाई मिले मित्र औऱ अनेकों माताओं को भी धन्यवाद सेवा मेरी राजनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।इसके लिए किसी पद की आवश्यकता नही है।मुझे दुःख उनके लिए है जो सहसवान के भविष्य को लेकर चिंतित है,और जो विकास की आशा रखते है में राष्ट्रवाद औऱ अपने आदशों के प्रति समर्पित रहूँगा ।में अकेला ही क्यों ना रहूं अत्त्याचार करने वालों औऱ दुष्टों के खिलाफ रहूँगा । सहसवान में मेरा आश्रम भी बनेगा और जनता के हर सुख और दुःख में उनके साथ रहूँगा में पुनः आपके प्यार का आभारी हूँ।
सह सम्पादक अर्जुन उपाध्याय
9412601927
0 Comments