Ticker

6/recent/ticker-posts

फंदे पर लटककर शाखा प्रबंधक ने दी जान,

  बाइट के माध्यम से जानकारी दी पुलिस अधीक्षक नगर ने


बदायूं 

नगर मे बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक का शव सोमवार को घर में फंदे पर लटका मिला। वह पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और बदायूं में किराए के घर में रहते थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं अब परिजनों का इंतजार है, ताकि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा सके।शहर के मोहल्ला जोगीपुरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक सैय्यद यूसुफ अली (42) मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। यहां तैनाती के दौरान वह जालंधरी सराय इलाके में किराए के घर में रहते थे। सोमवार को सुबह के वक्त वह बैंक नहीं गए और न ही कमरे का गेट खोला। जबकि बाद में खाना बनाने वाली महिला आई तो देखा कि उनका शव गमछे के फंदे से लटका हुआ था।


मौके पर जुटे लोग


महिला के शोर मचाने पर मकान मालिक समेत आसपास इलाके के लोग घटनास्थल पर जा पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वीडियोग्राफी की और फिर शव कब्जे में ले लिया। मकान मालिक से भी पुलिस ने पूछताछ की और बाद में परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दे दी है।

14 मार्च को हुआ था ट्रांसफर

बताया जाता है कि 14 मार्च को शाखा प्रबंधक का ट्रांसफर बरेली रीजनल आफिस हो गया था। हालांकि अभी उन्होंने चार्ज नहीं छोड़ा था। पुलिस फिलहाल इस मामले को आत्महत्या मान रही है। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि शाखा प्रबंधक ने आत्महत्या क्यों की, इस रहस्य से परिजनों के आने के बाद ही पर्दा उठ सकता है। बाकी मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगी।

Post a Comment

0 Comments