बगरैन - आम आदमी पार्टी बदायूं के जिलामहासचिव पूर्व सदर बदायूं प्रत्याशी महेशश्रीबास्तव ने कैम्प कार्यालय बगरैन पर पंजाव मे प्रचंड बहुत से आप की सरकार वनने पर कार्यकर्ताओ के साथ मिठाई बाटकर जश्न मनाया , तथा पंजाब के मतदाताओ का शुक्रिया अदा किया , तथा महासचिव ने कहा कि हमारी पार्टी दिल्ली माडल को पंजाव मे लागू कर पंजाव का विकास करेगे , उत्तर प्रदेश मे हम संगठन को मजबूत करने की आगे की रणनीति बना रहे है , हर जिले मे संगठन का विस्तार करेगे , और 2024 में लोकसभा चुनाव मजबूती तथा अहम मुद्दो पर आप पार्टी लड़ेगी , और पंजाव की तरह परिणाम आयेगे , वताते कि वदायूं की सदर विधानसभा से महेश श्री बास्तव चुनाव लड चुके है कस्वा बगरैन के रहने बाले है , और आप पार्टी ने वदायूं मे संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौपी है ,
0 Comments