बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूँ के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बिसौली के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान तलाश वांछित के अंतर्गत अभियुक्त गण यावर पुत्र बाबर निवासी मोहल्ला पठान टोला कस्बा व थाना बिसौली जिला बदायूं व सावेश पुत्र मेहंदी हसन उर्फ छिददा निवासी मोहल्ला कुआं टोला कस्बा व थाना बिसौली जिला बदायूं तथा शारुख खान उर्फ इसायत खान पुत्र वाहिद अली निवासी मोहल्ला कुआं टोला कस्बा व थाना बिसौली जिला बदायूं संबंधित मु0अ0स0 111/22 धारा 147/148/452/323/504/506/327 भादवि को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गणो को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
0 Comments