Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षत्रिय समाज का हुआ भब्य होली मिलन समारोह , फूलो की होली खेलकर दी शुभकामनाए




बिसौली - प्रेम सौहार्द्र व सामाजिक एकता का प्रतीक होली मिलन समारोह मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवम महान राष्ट्र भक्त वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप विकास समिति द्वारा  हतरा मोड बाष्र्णेय धर्मशाला बजीरगंज  मे गुलाल ,फाग गीत व फूलों की होली खेलते हुए धूमधाम से मनायी गयी , मुख्यअतिथियो को माला पहना कर  महाराणा प्रताप का चित्र देकर  तथा अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया  स्कूली बच्चो ने स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया , कवि आदित्य तोमर ने काब्य पाठ द्वारा कहा कि आओ मिलकर रंग लगाए रंग रंगीली होली मे नफरत द्वेष और बैर मिटाएं हम अलबेली होली मे Iमुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सदर विधायक श्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि होली प्रेम सौहार्द्र का पर्व है होली का  त्यौहार को हम सभी को शांति और सौहार्द्र के साथ मनाना चाहिए ।भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि होली हमे देश की सभ्यता और संस्कृति का संदेश देती है ।महाराणा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष एड हरिप्रताप सिंह राठौर ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है होली , रंगो का त्यौहार है होली , तथा हाेली की शुभकामनाए दी ,दातागंज ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ( अंकित भईया ) ने कहा कि होली  मिलन मे आपसी सहयोग और सामंजस्य के साथ समाज के जरूरतमंद लोगाे की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए ।पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सम्भल डा विशाल चौहान ने कहा कि होली का त्यौहार हमे आपसी मनमुटाव अंहकार त्यागने का संदेश देता है ,और गले मिलकर समाज को जोडने का काम करता है ।बरिष्ट भाजपा युवा नेता कुवंर सिद्धिराज सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज में फैली कुरुतियो को दूर करने के लिए हमे आगे आना होगा , अपने बच्चो को संस्कार , शिक्षा ,तथा आत्म विश्बास जगाना होगा , तभी हमारा समाज आगे बढ सकता है , तथा सभी को फूलो की होली खेलकर शुभकामनाए दी , कार्यक्रम की अध्यक्षता ठा सोनपालसिंह ( वनिया ) ने की , तथा सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन संयोजक ठा वेदपालसिंह कठेरिया ने किया । 
होली मिलन समारोह के दौरान  विपिन कुमार सिंह राठौर अखिलेश चौहान अरविन्द सिंह पंकज सिंह चौहान दीपक चौहान एड रामवीर सिंह नितिन ग़ौर शिवराम सिंह धर्मेश प्रधान अर्जुन सिंह राघव सिंह कुलदीप सिंह कैलाश गौर रिद्धिप्रताप सिंह मनोज सिंह तालेबर सिंह एलकार सिहं सुमित राघव हेमेन्द्र सिहं लालू सिंह ओमपाल सिंह दद्दा रवेन्द्र सिंह राजेश्बर सिंह उदयपाल सिंह रवि प्रधान सनोज राठौर डा रीना राघव सविता जी लबली जी  सुमित देवा सोनू ठाकुर गोविन्द राणा आशीश गौर हेम सिहं राहूल सिंह  अनिल राठौर , मनीष प्रेमी आकाश सिंह भामाशाह राहूल बाण्र्णेय अरिबन्द बाण्र्णेय दीपेश बाण्र्णेय देवेश शंखधार आदि हजारो लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments