Ticker

6/recent/ticker-posts

हजरत दाउद शाह उर्फ मील वाले दादा मियां का उर्स बडी ही शान शौकत से मनाया गया।


बिसौली। हजरत दाउद शाह उर्फ मील वाले दादा मियां का उर्स बडी ही शान शौकत से मनाया गया। उर्स में सैकडों जायरीनों ने शिरकत कर दुआएं मांगी। चेयरमैन अबरार अहमद ने दादा मियां की जियारत कर चादर पेश की। कुल शरीफ की रस्म के साथ उर्स का समापन हो गया।
बुधवार की रात हुए कव्वाली कार्यक्रम का आगाज दादा मियां की शान में नात ए पाक से हुआ। खलील साबरी ने ख्वाजा की शान में भर दो झोली मेरी या मुहम्मद कव्वाली पर जमकर दाद मिली। इधर उर्स के आखरी दिन मेले में अकीदतमंदों खासकर महिलाओं व बच्चों की भारी भीड देखी गयी। दुकानों से महिलाओं ने जमकर खरीददारी की तो बच्चें भी चरख आदि पर बैठ इतराते हुए दिखे। अकीदतमंदों ने दादा मियां की मजार पर हाजिरी लगाते हुए मन्नतें मांगी। नगर पालिका चेयरमैन अबरार अहमद ने उर्स में पहुचकर कव्वालों की हांैसला अफजाई की। श्री अहमद ने दादा मियां की मजार पर चादर भी पेश की। गुरूवार को कुल शरीफ के साथ हजरत दाउद शाह उर्फ मील वाले दादा मियां की शान में मेहशर एण्ड पार्टी ने रंग पढा। कव्वाली पर  अकीदतमन्द झूमने को मजबूर हो गए। इस मौके पर खादिमें दरगाह छंगा शाह मिया, यासीन बेग, सैयद मेहशर अली, चुन्नू सैफी, राशिद मंसूरी, सैयद जाकिर अली, ताजुद्दीन सैफी, मुकेश लख्खा, आबिद उस्मानी, रूपकिशोर, दिलशाद फारूखी, चांद फारूखी, नकी अंसारी आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments