Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली::आखिर क्या थी मजबूरी जो दरोगा को बायरल करना पड़ा ऑडियो?





बिसौली(बदायूँ)
नगर में इस समय एक ऑडियो चर्चा का विषय बनी हुई है।आपको बता दे कि वो ऑडियो प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के एक दिन पहले की है।जिसमे भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष अमित पण्डित और कस्बा बुधबाजार चौकी प्रभारी सौवीर सिंह का बताया जा रहा है।मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण बाले दिन के लिए पूर्व नगर अध्यक्ष ने दरोगा को सूचित किया पर दरोगा ने बिना अनुमति जुलूस निकालने के लिए मना कर दिया था।जिस से आक्रोशित होकर नेता जी भड़क गए ।जिसकी टेप दरोगा सोबीर सिंह के मोबाइल में हो गयी ।पर सबाल यह उठता है।की जब दरोगा के लिए यह पता था की नेता जी ने मुझसे अपशब्दों का प्रयोग किया है,तो फिर वो ऑडियो उस दिन ही बायरल क्यो नही की गई थी।और जो मुक़दमा बुधबार के लिए पंजीकृत हुआ है वो उस दिन ही क्यो नही लिखा गया।इन सबालो के घेरे दरोगा जी क्या कह पाएंगे।इसके लिए सभी लोग अपने अपने नजरिये से देख रहे है,कोई कह रहा है की दरोगा जी बहुत सीधे साधे है.
तो कोई कह रहा है की दरोगा जी की आर्थिक साठगांठ नही हुई.
तो कोई कह रहा है की इसमें राजनीति खेली जा रही है।
पत्रकारों द्वारा जब दरोगा से बात की गई तो उन्होंने कहा की मुझे नही पता कैसे ऑडियो बायरल हो गयी है।पर खैर छोड़ो ये तो जांच का विषय है।आखिर दरोगा को ऑडियो बायरल करनी पड़ी तब लिखा गया मुकदमा आखिर क्यों?ये प्रश्न भी सबालो के घेरे की तरफ जा रहा है।की जब एक पुलिस बाले वो भी सबइंस्पेक्टर उनके लिए ऑडियो बायरल कर मुक़दमा लिखबाना पड़ा ये सोचनीय विषय है,सभी बातों में सछम होने के बाद भी ये करना एक सबइंस्पेक्टर को करना पड़ा तो आम नागरिक के लिए क्या करना होगा।

खुद को बिधायक के करीबी बताने बाले ही बने भाजपा के दुश्मन

दरोगा और नेता के बीच का ऑडियो बायरल हुआ,जिसमे अहम भूमिका आखिर किसकी रही,दरोगा जी द्वारा बताया गया की मेरे द्वारा ऑडियो बायरल नही किया गया है ।सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है की 28 मार्च को हुए ऑडियो के लिए किसी तरह अपने को भाजपा नेता कहने बाले बिधायक को अपना करीबी बताने बाले इसके अलाबा पुलिस का संरक्षण प्राप्त बंटू पाठक नाम के ब्यक्ति के द्वारा 28 मार्च को एक व्हाट्सएप गुरूप दैनिक शाक्य समाचार में डाली गई।अब बात यह आती है की ऑडियो बंटू पाठक ने दरोगा के मोबाइल से निकाली या दरोगा ने खुद दी यह जाँच का विषय है।ऑडियो बायरल मामले में अमित पण्डित,नितिन मिश्रा पर मुक़दमा पंजीकृत हो गया है।

Post a Comment

0 Comments