Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ0सुधांशु नेपाल में हुये सम्मानित------


बदायूँ
नगर के साहित्यकार/कवि,
के0बी0हिंदी सेवा न्यास के अध्यक्ष व 'नये क्षितिज' त्रय मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ0सतीश चंद्र शर्मा "सुधांशु" को नेपाल के आदिकवि भानु भक्त आचार्य की स्मृति में स्थापित ' भानु मोरंग सांस्कृतिक समिति / भानु कला केंद्र'  विराटनगर (नेपाल)द्वारा उनके साहित्यिक अवदान हेतु वर्ष 2022 का " भानु पदक" 26 मार्च 2022 को विराटनगर में भव्य समारोह में प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अथिति विराटनगर के एम0पी0 श्री अमन लाल मोदी व भानुकला केंद्र की अध्यक्ष माया पौडेल द्वारा शाल, सम्मान पत्र एवम चांदी निर्मित पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।डॉ0 सुधांशु को एम0पी0 द्वारा परम्परा अनुसार नेपाली टोपी एवम खदरा ( अंगवस्त्र ) पहनाया गया।सम्मान समारोह में विराटनगर के साहित्यकार, सभासद, रंगकर्मी,पत्रकार एवम नगर के गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।समारोह में भानुकला केंद्र के कलाकारों ने विभिन्न नृत्यों एवम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
28 मार्च को  नेपाल की प्रमुख पत्रिका 'पूर्वांचल दर्पण' एवम  ' चारु अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठान ' द्वारा डॉ0 सुधांशु को नगर के प्रतिष्ठित होटल मोरगन में भव्य समारोह में कवि सम्मेलन के बाद " चारु अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मान" प्रदान किया गया।चारु प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रो0देवीपंथी व उपाध्यक्ष खगेन्द्र भट्टराई ने शाल,सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह एवम 1005₹ धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया।समारोह में विराटनगर महानगर पालिका के मेयर श्री भीम पराजुली सहित साहित्यकार,पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त विराटनगर के प्रगतिशील लेखक संघ के प्रदेशीय सम्मेलन एवम नेपाली भाषा के पुस्तक विमोचन समारोह में भी डॉ0 सुधांशु को सम्मानित किया गया एवम उनका व्याख्यान व काव्यपाठ भी हुआ।
डॉ0सुधांशु को नेपाल में सम्मानित किए जाने पर नगर के साहित्यकारों विजय कुमार सक्सेना,अवजीत 'अवि',प्रवीण अग्रवाल "नादान" ,आनंद कुमार दुबे,राकेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य,हरस्वरूप शर्मा,सुग्रीव वार्ष्णेय "अमन" आदि ने बधाई दी।डॉ0सुधांशु को अब तक देश के 19 प्रांतों की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थाओं द्वारा लगभग 200 सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments