Ticker

6/recent/ticker-posts

आपसी सौहार्द भाई चारे का त्यौहार होली समाज को जोडने का काम करता ह्रै.. पूर्ब बिधायक कुसाग्र सागर




पूर्व विधायक के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम 

विसौली -  तहसील रोड भाजपा कार्यालय पर पूर्व विधायक कुसाग्र सागर ने विधान सभा विसौली के भाजपा कार्यकर्ताओ तथा जनता के साथ मिलकर  होली मिलन समारोह  आयोजित किया , जिसमे क्षेत्र के लोगो ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाए दी ।होली 
मिलन समारोह के दौरान पूर्व विधायक कुसाग्र सागर ने कहा कि होली से आपसी सौहार्द बढता हैं प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है होली पर  सभी गिले शिकवे भुलाकर हम सव एक दूसरे के  गले लगते है तथा अपने वुजर्गो  से आशीर्वाद लेते है , असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है होली का त्यौहार , आपकी हर समस्या के निवारण  के लिए चौबीस घंटे तैयार हू , चुनाव मे हार जीत का सिलसिला तो चलता रहेगा , निराशा होने की जरूरत नही है ,   तथा मैजूद सभी कार्यकर्ताओ को होली की शुभकामनाए दी , 
इस मौके पर पूर्व विधायक कुसाग्र सागर दुर्गेश बाण्र्णेय,मनु शर्मा(परशुराम भक्त)रामवीर सिह पंकज सिंह लालू सिह ओमपाल सिंह विशराम सिंहं निटूपाल निग्मेश्बर मिश्रा   सविता शर्मा नितिन मिश्रा अक्कू रस्तोगी महेश गुप्ता रितेश चौहान अरिवन्द बाष्र्णेय ओमकिशन सागर आदि मैजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments