वदायूं - बदायूं को देश विदेश धार्मिक क्षेत्र मे पहचाने दिलाने के लिए भागीरथी घाट कछला की भब्य नित गंगा आरती ने गंगा भक्तो को नित आरती मे सम्मलित होने के लिए पहचान बना ली , कछला गंगा आरती के जनक तत्तकालीन जिलाधिकारी वदायूं श्री दिनेशकुमार सिंह वर्तमान चित्रकूट कमिश्नर ने कछला गंगा आरती समिति के साथ नित आरती कराने तथा ब्यबस्था मे अहम भूमिका निभायी ,
गुरुवार शाम कछला घाट पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा तथा नवनिर्वाचित विल्सी विधायक हरीश शाक्य के विजय होने तथा प्रदेश मे प्रचंड वहुमत से योगी सरकार वनने पर भब्य गंगा आरती करायी गयी , गंगा आरती के जिज्मान विधायक हरीश शाक्य ने मां गंगा की विधि विधान द्वारा तथा आचार्यो द्वारा मां गंगा के तट पर पूजा अर्चना की , तथा गंगा आरती परिसर में भक्तो के साथ गंगा आरती की , तथा देश प्रदेश जिले में सुख शान्ति समृद्धि की कामना की , गंगा आरती को भब्य बनाने के लिए गंगा आरती समिति तथा भाजपा कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा , गंगा आरती में जिले के भक्त तथा दूसरे जिले के भक्तो ने सम्मलित होकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया , तथा प्रसाद ग्रहण किया
गंगा आरती मे केन्दीय मंत्री वी एल बर्मा विधायक सदर महेश गुप्ता विल्सी विधायक हरीश शाक्य एड विनय कुमार सिंह जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता एड नेकपाल सिंह राणाप्रताप सिंह विश्वजीत गुप्ता धीरज सक्सैना किशन चन्द्र शर्मा आशीश शाक्य अंकित मौर्या सुधीर शर्मा दिनेश शर्मा अजय तोमर डेविड तोमर गिरिशपाल सिहं सिसौदिया ठाकुर सुशील कुमार सिंह ठा वेदपाल सिंह महेश गुप्ता आदि मैजूद रहे।
0 Comments