Ticker

6/recent/ticker-posts

हरिओम पाराशरी को एमएलसी प्रत्याशी बनाने मांग हुई तेज




बदायूँ
जिले से अपना जमीनी ताल्लुक रखने बाले भाजपा के कद्दावर नेता हरिओम पाराशरी के लिए एमएलसी प्रत्याशी बनाने के लिए भाजपा अथबा ब्राह्मण समाज मे मांग तेज हो गयी है।आपको बता दे की हरिओम पाराशरी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है।ये बर्तमान में भाजपा संघठन में बखूवी तरीके से कार्य कर रहे है।बिसौली में हुए बिधानसभा चुनाव में श्री पाराशरी काफी मेहनत की और काफी दिग्गज कार्यकर्ताओ में सेंध लगाकर भाजपा की तरफ उनका मुख किया।आपको बता दे की हरिओम पाराशरी ने बिधानसभा चुनाव में काफी मेहनत की,अथबा दूसरी बात यह है की पाराशरी जमीन से जुड़े नेता है,और जिले में ही रहते है।लेकिन भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची अभी तक जारी नहीं की है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि भाजपा हाईकमान ने एमएलसी प्रत्याशियों की सूची लगभग फाइनल कर दी है। इसकी घोषणा ही बाकी है। यह सूची देर रात या शनिवार को सुबह जारी की जा सकती है।यहां बता दें कि स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि है। जबकि अभी तक सूची जारी ना होने से संभावित प्रत्याशियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। भाजपा प्रदेश कार्यालय के सूत्रों की मानें तो भाजपा का टिकिट किसी ब्राहमण को ही मिलेगा और वह ब्राहमण कोई और नहीं भाजपा के लम्बे समय से जुडे कार्यकर्ता हरीओम पाराशरी ही हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments