बदायूं। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ ही घंटों का समय शेष बचा है। एक दिन बाद शुरू होने वाले मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। उनकी भूख-प्यास गायब हो गई है। किसी तरह जूस पीकर अपना गला तर कर रहे हैं। दिन बेचैनी में कट रहा है तो रात में भी वे करवट बदलते रहते हैं। यह बात उनके चहेतों द्वारा स्वयं बयां की गई है। कि रिजल्ट के इंतजार में पल-पल काटना मुश्किल बदायूं, या फिर बिल्सी, बिसौली, सहसवान, शेखूपुर व दातागंज प्रत्याशियों ने अपने पाले में लाने के लिए मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विधायकों व पूर्व विधायकों ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया। यह बताना भी नहीं भूले कि जनता के सुख दुख में कौन जनप्रतिनिधि उपलब्ध रहता है। जनता से वादा किया कि जीते तो उनकी पांच वर्ष तक सेवा करते रहेंगे। इन सब कवायदों के बीच मतदान 14 फरवरी को संपन्न हो गया। इस बार के चुनाव की बात करें तो पिछले बार की अपेक्षा शेखूपुर और दातागंज को छोड़कर अन्य सभी में वर्ष 2017 के मुकाबले कम बोट पड़े।
0 Comments