Ticker

6/recent/ticker-posts

यही रात अंतिम यही रात भारी,देखो कौन करेगा उत्तर प्रदेश की सवारी

उत्तर प्रदेश
18 वीं विधानसभा की चुनाव की मतगणना के लिए महज कुछ ही घंटे बचे हैं। कुछ ही घंटों के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी 18 वी विधानसभा के लिए यही रात अंतिम यही रात भारी रहेगी सभी सुबह होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।10 मार्च को सुबह 8:00 बजे ईवीएम से प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलने वाला है। किस विधायक ने कितना किया था काम और कितना कराने का किया है वादा इसका जवाब जनता ने ईवीएम के द्वारा प्रशासन के लिए दे दिया। अब प्रशासन द्वारा बड़ी ही सतर्कता से ईवीएम के लिए सजोय कर रखा है। लगातार ईवीएम स्ट्रांग रूम की जांच निगरानी सीआरपीएफ के जवानों के जिम्मे सौंप दी गई है। इधर प्रत्याशी एक दूसरे के ऊपर लगातार छींटाकशी आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं। सभी अपनी अपनी जीत मांन रहे हैं पर जनता किसके लिए चाह रही है। यह तो कल ही पता लगेगा। जिले का दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को संपन्न हुआ था मतदान से पूर्व  सभी प्रत्याशी तरकस में तीर की तरह एक दूसरे पर वार करते रहे भाजपा सपा बसपा और कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं समर्थक आपस में शर्त लगाते रहे अब फैसले की घड़ी आ गई है। एग्जिट पोल में लगातार योगी सरकार पुनः सत्ता में विराजमान होती नजर आ रही है। लेकिन असल तस्वीर मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगी कहीं अबीर गुलाल उड़े गा तो कहीं चेहरे पर होगी मायूसी। दूसरी तरफ देखा जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अथवा उनके पिता सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का बंगला भी अब साडे 3 साल के बाद साफ होता नजर आ रहा है। अब स्थिति कल साफ होगी इस किसके सर होगा ताज किसके लिए जनता कर रही है मांग।

Post a Comment

0 Comments