Ticker

6/recent/ticker-posts

मतगणना के दिन जिला मुख्यालय जाने बालो के लिए रूट


बदायूँ
*कृपया विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अवसर पर दिनांक 10.03.2022 को कृषि उत्पादन मण्डी समिति ककराला रोड बदायूँ मे मतगणना होगी। उक्त अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ रखने हेतु वाहनो का आवागमन निम्न प्रकार रहेगा*
*डायवर्जन का दिनांक*- 10.03.2022 से समय प्रातः 05.00 बजे से समाप्ति तक
*वाहनो का डायर्वजन*
1- फरूर्खाबाद, उसावा की तरफ से बदायूँ की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन म्याऊ से
अगेसी, चिर्रा से डहरपुर कला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
2- उसहैत की तरफ से बदायूँ की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन म्याऊ से अगेसी, चिर्रा से
डहरपुर कला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
3- ककराला की तरफ से बदायूँ की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन ककराला से अलापुर,
म्याऊ, अगेसी, चिर्रा से डहरपुर कला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
4- मझिया मोड से मण्डी पुलिस चौकी की तरफ समस्त प्रकार के वाहनो का आवागन पूर्ण रूप
प्रतिबन्धित रहेगा।
5- पुलिस लाइन चौराहे से ओवरब्रिज होकर अलापुर एवं ककराला की ओर जाने वाले समस्त प्रकार
के वाहन (एजेण्ट एवं मतगणना कर्मियों के वाहनो को छोडकर)प्रतिबन्धित रहेगें।
6- जेल तिराहा से डीएम चौराहा, मण्डी चौकी से अलापुर एवं ककराला की ओर जाने वाले समस्त
प्रकार के वाहन (एजेण्ट एवं मतगणना कर्मियों के वाहनो को छोडकर ) प्रतिबन्धित रहेगें।
7- एमटी गेट नाले से डीएम चौराहा, मण्डी चौकी की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन (एजेण्ट
एवं मतगणना कर्मियों के वाहनो को छोडकर ) प्रतिबन्धित रहेगे।
*डायवर्जन प्वाइंट/बैरियर*
1- *मझिया मोड बैरियर*- मझिया मोड से कोई भी वाहन मण्डी पुलिस चौकी की ओर नही आयेगा।
2- *नरऊ मोड ककराला रोड बैरियर*- ककराला की ओर से यदि कोई वाहन आ जाता है तो उसे
अलापुर रोड की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।
3- *नरऊ मोड अलापुर रोड बैरियर*- ककराला की ओर से यदि कोई वाहन आ जाता है तो उसे
म्याऊ की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।
4- *म्याऊ चौराहा*- उसहैत, उसावा की ओर आने वाले हल्के एवं भारी वाहन, ट्रैक्टर-ट्राली आदि
म्याऊ से अगेसी, चिर्रा से डहरपुर कलान होकर डायवर्ट किये जायेगें। मण्डी बदायूँ की ओर नही आने
दिया जायेगा। (डायवर्जन थाना पुलिस द्वारा किया जायेगा)
*पार्किंग स्थल*-
1- *मण्डी समिति के अन्दर*- मतगणना डियूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन मण्डी
समिति के अन्दर पार्क किये जायेगें।
2- *मण्डी समिति के सामने खाली खेत*- बदायूँ विधानसभा, बिल्सी विधानसभा, बिसौली विधानसभा एवं सहसवान विधानसभा के प्रत्याशी एवं मतगणना एजेण्ट के वाहन पार्क किये जायेगें।
3- *अनेजा ग्राउण्ड*- शेखूपुर विधानसभा एवं दातागंज विधानसभा के प्रत्याशियों एवं मतगणना एजेण्ट के वाहन पार्क किए जाएंगे


सोशल मीडिया सैल
जनपद बदायूँ

Post a Comment

0 Comments