Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस के लिए खिलौना बनी नई शादी,तहरीर के बाद भी नही लिखी गयी रिपोर्ट...पीड़ित पहुँचा एसएसपी दरवार




बिसौली(बदायूँ)
बढ़ती उम्र में शादी का लालच होना आम बात है।यही हुआ ओम प्रकाश के साथ जो हुआ उसे सुनकर आप रह जाएंगे दंग, एक दिन की दुल्हन माल लेकर हुई फरार,स्कूटी से धक्का दिया और ट्रक पर हुई सबार।

शादी के अगले दिन दुल्हन जेवर व 90000 रू. लेकर फरार हो गई। पीडित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक बिसौली को दिए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि मामला नगर के मोहल्ला टंकी रोड कच्ची सराय का है,ओमप्रकाश पुत्र टेकचंद्र की मुलाकात मलिक पुर निवासी संजय व रामौतार निवासी मोहकमपुर थाना फैजगंज बेहटा से हुई। चूंकि ओमप्रकाश की शादी नहीं हुई थी इसलिए संजय व रामौतार ने शादी की बावत ओमप्रकाश की मुलाकात मुरादाबाद निवासी विजय से करवाई थी। विजय के किराए के मकान पर ओमप्रकाश को सनोज नाम की लडकी दिखाई गई। सनोज व ओमप्रकाश की शादी की बात पक्की हुई। इस काम के खर्य के नाम पर विजय ने 150000रू. ले लिए। इसके बाद 28 मार्च को दोनो की शादी मुरादाबाद में विजय के किराए के मकान में करा दी गई। शादी के बाद ओमप्रकाश सनोज को लेकर अपने घर बिसौली आ गया। अगले दिन सनोज ने ब्यूटी पार्लर जाने की इच्छा जताई तब ओमप्रकाश पत्नी सनोज व अपने घर में किराएदार की बेटी प्रीति को लेकर ब्यूटी पार्लर गया। ब्यूटी पार्लर में देर होने पर सनोज ने कहा कि आप घर चले जाओं मैं प्रीति के साथ घर आ जाऊंगी। मेकअप कराने के बाद सनोज प्रीति को लेकर चंदौसी रोड पर चली गई। वहां ग्राम भटपुरा के निकट धक्का देकर प्रीति को गिरा दिया। इसके बाद प्रीति स्कूटी रिक्शे में रखकर जब घर पहुंची तब सारा माजरा पता लगा। प्रीति ने बताया कि सनोज स्कूटी से मुझे गिराकर एक ट्रक से बैठकर भाग गई। इसके बाद ओमप्रकाश ने कमरा देखा तब उसका सारा जेवर व नकदी के नब्बे हजार रूपए गायब थे। परेशान ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी हे लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। सीओ बिसौली शक्ति सिंह से जब जानकारी लेनी चाही तो उनका नम्बर नेटवर्क प्रॉबल्म की बजह से नही लग पाया।

Post a Comment

0 Comments