Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली::पंचायत में चोरो ने कबूल की चोरी तहरीर पहुँचने के बाद भी हल्का दरोगा कर रहे है गुमराह





बिसौली(बदायूँ)

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कालूपुर के रहने बाले सत्यवीर पुत्र पोशाकि लाल अपने गांव से माता की जात करने के लिए खादराबाद अपने परिबार के साथ गए थे ।सत्यवीर ने अपनी भैस 50000रुपये में बेची ।सत्यवीर उक्त रुपये अपने घर मे रखकर गया था ।और अपने घर पर अपनी बेटी को छोड़कर गया था ।लड़की कहि घूमने गांव में चली गयी ।इतने में मुकेश, बिकास ने घर मे घुसकर रुपये निकाल लिए ।सत्यवीर की लड़की जब घूम कर आई तो उसने उक्त लोगो को घर से निकलते हुए देखा ।जब सत्यवीर जात करके अपने घर बापस लौटा तो उसने अपनी लड़की से रुपये मांगे ।लड़की जब अंदर गयी तो रुपये नही थे ।सत्यवीर ने जब पूछा तो उसने बताया की मैने घर से मुकेश,बिकास को निकलते देखा ।जब यह बात गांव में आग की तरह फैली तो गांव में पंचायत हुई ।सभी के सामने मुकेश, बिकास ने अपनी चोरी को कबूल किया ।जिसमें उन्होंने दो दिन के अंदर रुपये बापस करने के लिए भरी पंचायत में कहा ।दो दिन के बाद जब सत्यवीर ने रुपये के लिए कहा तो दोनों आग बबूला हो गए ।,और रुपये देने से इनकार कर दिया ।सत्यवीर द्वारा जब थाने में अपने इंसाफ के लिए बिसौली कोतवाली में अपनी फरियाद लेकर पहुँचा तो कोतवाली प्रभारी ने तत्काल संज्ञान लेकर हल्का इंचार्ज को उक्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया ।हल्का इंचार्ज सुभाष द्वारा दोषी और निर्दोष दोनों को थाने के अंदर हवालात में बंद कर दिया ।अथबा दोनों की पिटाई की उसके बाद सत्यवीर को छोड़ दिया ।सत्यवीर की पत्नी अथबा बेटी दोनों को थाने में बुलाया फिर बयान दर्ज किए।उसके बाद दरोगा सुभाष द्वारा 35000 से 40000 हजार तक फैसला करने का दबाब दरोगा सुभाष द्वारा बनाया जा रहा है ।आखिर क्यों जब भरी पंचायत में चोरो ने अपना जुर्म कबूल किया था ।रुपये देने का वादा किया फिर पुलिस क्यो नही दिलबा रही है सत्यवीर के रुपये ।आखिर पुलिस कम रुपये दिलबा कर क्या साबित करवाना चाहती है ।

रिपोर्ट...... अरुण कुमार

Post a Comment

0 Comments