Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली::खाकी की दरियादिली - गरीब मजलूम, वेशहारा लोगो की मदद करना,जानवरों से प्रेम करना कोई मुस्तफा सैफी से सीखे





बिसौली(बदायूँ)पुलिस की अक्सर आपने ऐसी तस्वीरें जरूर देखी होंगी जिसमें पुलिस की कहीं-कहीं फजीहत होती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी तस्वीर दिखाएँगे जो आपको खाकी के अंदर छिपे दूसरे चेहरे दरियादिली की मिशाल देकर प्रेरित करती है। बिसौली कोतवाली में चालक के पद पर तैनात मुस्तफा सैफी इस तस्वीर को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है दरअसल किसी को भूखा प्यासा देखकर यह किसी की मदद् करने के लिए आतुर देखे जा सकते जैसे ही इन्हें डूयूटी के दौरान कुछ समय मिलता है तो कुछ  आवारा कुत्ते इनके आसपास आ जाते हैं,जिन्हें भूखा प्यासा देखकर यह उन्हें खाने का बंदोबस्त जरूर करते हैं, ऐसा नही कि इनकी मानवता सिर्फ कुत्तों तक ही हो आप किसी परेशान- बेहसरा जानवर हो या इंसान सबकी मदद् को आतुर दिखते है जिसको लेकर अक्सर यह चर्चाओं में बने रहते हैं। मुस्तफा सैफी कहते है कानून व्यवस्था के साथ इंसानियत कहती है कि अगर आप किसी का सहयोग कर सकते हो तो कीजिए ऊपर वाला आपकी भी मदद् जरूर करेगा।

रिपोर्ट.. अरुण कुमार

Post a Comment

1 Comments