Ticker

6/recent/ticker-posts

बदायूँ::पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए चौकी इंचार्ज और लाठियां भांज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया।

बदायूँकोतवाली बिसौली क्षेत्र के दबतोरी में स्थिति कुमारी मंजू लता मेमोरियल इंटर कालेज की जमीन पर कब्जा करने को लेकर चार दिन पहले दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ कर बडी घटना होने से बचा लिया । पुलिस ने घटना का अंदेशा होने के चलते लगभग 3 दर्जन लोगों को मुचलका पांवद करा दिया है । सोमवार को कालेज प्रबंधक एसडीएम बिसौली के आदेश होने पर कालेज की खाली पढी कृषि फार्म की जमीन दो टेक्टरो से जुताई करा रहे थे । मौके पर कालेज प्रबंध समिति के लोग भी मौजूद थे । इसी बीच दबतोरी के लगभग 60 लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लाठी से टेक्टरो को क्षत्रिग्रस्त करने लगे और कालेज प्रबंध समिति के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी । महज घटना से 500 गज दूरी पर पुलिस चौकी है और चौकी इंचार्ज घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और लाठियां भांज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया । इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया । कालेज प्रशासन ने आरोप लगाया है कि घटना को दबतोरी पूर्व प्रधान धर्मेश कुमार सिहं ने गुडो को लेजाकर अंजाम दिया है जो कालेज पर अपना प्रभुत्व जमाना लंबे समय से चाहता है । सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली ने भी 10 जनवरी बर्ष 2020 को उक्त कालेज की जमीन के मामले में योजित याचिका में कालेज पक्ष में फैसला दिया है और कालेज की जमीन मानी है जो आदेश जमीन की खतौनी में भी तहसील प्रशासन ने अणल दरामद करा दिया है । कालेज प्रबंधक विजयभान सिहं दबतोरी से एक किलोमीटर दूर ललुआनगला के रहने बाले है । इस मारपीट के मामले से दोनों गांव के लोग लामबंद हो गए है । एसडीएम बिसौली महीपाल सिहं और सीओ बिसौली विनय कुमार सिंह चौहान ने बुधवार को घटना स्थल का दौरा किया और जमीन के कागजातो की जांच की जो जमीन कालेज के नाम बर्ष 1971 से पाई गई ।एसडीएम महीपाल सिहं और सीऔ बिसौली विनय कुमार सिंह चौहान ने घटनास्थल का दौरा किया जांच में कालेज की जमीन पाई गई है।

कालेज में  छात्र छात्राओं की सुरक्षा नहीं होने तक  मुख्य गेट पर कालेज प्रशासन ने जडा ताला , शनिवार से तहसील परिसर कालेज प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने के कारण करेगा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन , पुलिस प्रशासन एलर्ट , उपद्रवियों को चिन्हित करने में जुटी बिसौली पुलिस , कालेज की मारपीट के मामले में दो गांव के लोग लामबंद , कभी भी हो सकती है बढी घटना

Post a Comment

0 Comments