जनपद श्रावस्ती / शौचालय के खुले गड्डे मे फंसे गौवंश को गौ रक्षा समिति के कार्यकर्ताओ ने कड़े प्रयास करके बाहर निकाला। तथा उसको डाक्टर से प्राथमिक उपचार कराने के साथ ही भूसा पानी खिलाकर छोड़ दिया गया।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व ओम गौ रक्षा सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेश मिश्रा ओम को मल्हीपुर खुर्द के कार्यकर्ताओ ने गांव मे ही अर्धनिर्मित शौचालय के गड्डे मे गौवंश के गिरकर फंसे होने की जानकारी देकर उसकी जान बचाने की अपील की। जिसपर श्री ओम ने संस्थान के पृथ्वीपाल सिंह, शेखर श्रीवास्तव, मनीराम विश्वकर्मा, कैलाश सिंह, सीमेन्द्र श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचकर शौचालय के गड्डे मे फंसे गौवंश को ग्रामीणो की मदद से कड़े प्रयास करके बाहर निकलवाया। तथा स्थानीय डाक्टर से प्राथमिक उपचार करवाकर भूसा पानी खिलाकर आजाद कर दिया। श्री ओम ने बताया कि गौवंशो की सुरक्षा के लिए संस्थान लगातार कार्य करता रहता है।
0 Comments