Ticker

6/recent/ticker-posts

घोटाला::जल्द ही सीकरी प्रधान ज्योति और सचिव अवधेश कुमार पर चल सकती है प्रशासन की तलवार।

बदायूं। ज़बाब पर ज़बाब आखिर कार्यवाही क्यों नही,प्रधान और सचिव ने मिलकर गवन कर लिए रुपए आरोप हुए सिद्ध डीएम ने दिए कार्यवाही के आदेश पर डीपीआरओ श्रेया मिश्रा कार्यवाही क्यों नही करना चाह रही है सिर्फ नोटिस में ही रहेगा ये खेल आपको बता दे ब्लॉक आसफपुर की ग्राम पंचायत सीकरी की प्रधान व सचिव द्वारा कराए गए कामों में शासन के नियमों की अनदेखी की गई, साथ ही शासकीय धनराशि का गबन किया गया। इसको लेकर डीपीआरओ ने प्रधान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।आरोप है कि ग्राम पंचायत सीकरी में प्रधान और सचिव ने विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपये का गबन किया। यह शिकायत डीएम मनोज कुमार के पास पहुंची। इसके बाद डीएम ने दो सदस्यीय टीम से जांच कराई। इसमें मामला सही पाया गया। इसके बाद डीएम ने संबंधित अधिकारियाें को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।ऐसे में डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने सीकरी की प्रधान ज्योति को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस मामले में जवाब मांगा है। जवाब नहीं आने या संतोषजनक उत्तर देने पर प्रधान के खिलाफ पावर सीज की कार्रवाई की जाएगी।बताते हैं कि सचिव अवधेश कुमार के ऊपर भी निलंबन की तलवार लटक रही है, क्योंकि शासकीय धनराशि को गबन/ दुरुपयोग उनके द्वारा भी किया गया है। इस संबंध में डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि प्रधान को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जवाब आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments