रुदायन बदायूँ।
नगर पंचायत रुदायन के रुदायन दियोरा मार्ग पर स्थित लाखन सिंह पुत्र सीताराम भगत जी के ट्यूबवेल पर बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद मोर की मौत हो गई मोर की मौत की सूचना पर रुदायन पुलिस चौकी प्रभारी तिलकराम सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने तत्काल वन विभाग की टीम को मोर की मौत की सूचना दी वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मोर का शब पोस्टमार्टम के लिए ले गए इस मौके पर ट्यूबेल मालिक के भतीजे संजय सिंह नंदराम शर्मा वीरपाल शर्मा आदि मौजूद रहे
0 Comments