Ticker

6/recent/ticker-posts

मैनपुरी के दिव्यांग सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पास की

मैनपुरी के एक दिव्यांग सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पास की है आपको वताते चले कि दिव्यांग सूरज तिवारी के ना दोनों पैर हैं ना एक हाथ दूसरे हाथ की दो उंगलियां हैं,सूरज के पिता परिवार चलाने के लिए दर्जी का काम करते हैं,दिव्यांग सूरज तिवारी के लिए दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष महन्त अर्जुन उपाध्याय ने उनके हौसले व जज्बा के लिए सुभकामनाये सहित बधाई दी है।उन्होंने कहा है कि जिओ तिवारी जिओ तिवारी जनेऊधारी 
नोट -सूरज तिवारी 2017 में ट्रेन दुर्घटना में दिव्यांग हो गए थे पिता  दर्जी का काम करते हैं,
 तिवारी जी के लिए एक शेयर याद आता है।
 जब टूटने लगे हौसले तो बस यह 'याद रखना बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नही होती,,
 ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी ,
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते।।
  खुदी को कर बुलन्द इतना कि हर तकदीर से पहले बन्दे से पूछे बता तेरी रजा क्या है मेरे भाई सूरज तिवारी जबाब नहीं आपका आप बहुत लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे 
आई एम प्राउड ऑफ यू
 भाई सूरज तिवारी इतनी विषम परिस्थितियों में जब आप 
आई ए एस बने फिर तो खबर लिखकर भाई के जज्बे के हौसले को देखकर लगता है कि हिम्मत व जज्बा हो तो मंजिल अपने आप मिल जाती है किसी भी दिव्यांग भाई को हिंन भावना नही लानी चाहिए आता मेहनत करनी चाहिए अता महन्त अर्जुन उपाध्याय ने कहा में उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना करता हूँ।

Post a Comment

0 Comments