Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली:सूत्र नगर पालिका चुनाव में जिलाध्यक्ष निभा गए अपनी पुरानी मित्रता





बिसौली(बदायूँ)
नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनावी रणनीति तैयार हो चुकी है।सत्ताधारी पार्टी के संभावित उम्मीदवार अपना अपना वर्चस्व रखने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।यही नही नगर के निवासी दुर्गेश वार्ष्णेय, सविता शर्मा, मोनू महाजन,अशोक वार्ष्णेय ने पार्टी के जी तोड़ मेहनत की,पर सूत्रों के अनुसार बीजेपी द्वारा तैयार किया गया पैनल में दुर्गेश वार्ष्णेय,सविता शर्मा, अशोक वार्ष्णेय ही रह गए।यहाँ तक कोई चौथा नाम नही था।

 जिले पर निभाई गयी मित्रता

बीजेपी द्वारा नगर पालिका पर एक कमेटी का गठन किया,उनके द्वारा एक नाम का पैनल तैयार किया गया,आखिर बिसौली की कमेटी हरिओम पाराशरी का नाम क्यो डालती,उन्होंने न तो कोई कार्यक्रम कराया और नाही कभी कोई चर्चा की,पर कागज पहले ही तैयार करा कर रखे हुए थे,सूत्रों के अनुसार पैनल जब बदायूँ पहुंचा जहाँ पर महोदय जिलाध्यक्ष द्वारा इनका नाम पैनल में जुड़वा दिया।और इन्हें बिसौली में रहने के लिए बोल दिया गया।और इन्होंने बिसौली में सभी को छोड़कर अपना उल्लू सीधा कर लिया।


न मकान न दुकान कैसे होगा समाधान

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी यह बताती है की हरिओम पाराशरी जिनका नाम आज के समय इनके समर्थक सबसे ऊंचा मान रहे हालांकि हो भी सकता है क्योंकि यह बीजेपी है इसका कोई पता नही है।पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।पर सूत्र बताते है,हरिओम पाराशरी मूल रूप से ग्राम बसई के रहने बाले है जोकि तहसील मुख्यालय से लगभग 5से 6किलोमीटर है।इनका कोई अता पता नही रहता गांव से यह बदायूँ रहने लगे और अब बिसौली में कमरा लेकर रहने की शुरूआत कर दी है/

Post a Comment

0 Comments