Ticker

6/recent/ticker-posts

रुदायन के निकटवर्ती ग्रांव ईखखेड़ा बदायूँ सहित पूरे भारत देश में राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया

*रूदायन के नेहरू इंटर कॉलेज व ओम नारायण इंग्लिश मीडियम स्कूल,भगबान दास इंटर कॉलेज,भागवती देवी महाविद्यालय में प्रबन्धक बंटी पासवान और मोरसिंह,
 एवं रुदायन निकटवर्ती ग्रांव ईखखेड़ा में वीपी इंटर कॉलेज व श्री राम इंटर कॉलेज आदि स्कूलों में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व
✍️
       रूदायन बदायूँ : -प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस के सुअबसर पर जगह - जगह सरकारी / गैर सरकारी प्रतिष्ठानों सहित जिला बदायूं के नगर पंचायत रूदायन अंतर्गत अनेकानेक जगहों पर बड़ी धूमधाम से पर्व मनाए जाने की खबर है /
       कदाचित देश के विभिन्न भूभागो पर अवश्य ही इस राष्ट्रीय पर्व को अपने तरीके से मनाने की कोशिश की होगी लेकिन शिक्षण संस्थानों में जो शिक्षा सहित कला का प्रदर्शन किया जाता है वह काबिले तारीफ है उसी के रूप अनुरूप बदायूं के नगर पंचायत रूदायन अंतर्गत नेहरू इंटर कॉलेज व ओम नारायण इंग्लिश मीडियम स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर जिस कला का प्रदर्शन किया उसके कायल दर्शक दीर्घा में बैठे आगुंतक लोगों ने उनकी प्रतिभा को सराहते हुए उनके गुरुओं को सादर नमन करते हुए कला एवं कौशल में प्रवीण छात्र व छात्राओं को देश का भविष्य बताया /
      इस मौके पर रवेन्द्र शर्मा , कुलदीप शर्मा,केदार सिंह ,छोटे खां , अवधेश गुप्ता , मा.गंगाराम शास्त्री ,वेदराम मुंशी जी,भानु प्रकाश शर्मा, हरिशंकर गुप्ता (प्रधानाचार्य दुर्गा देवी इंटर कालेज) ब्रजेश कुमार,(अध्यापक केएम इंटर कॉलेज),भगवान दास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय  शर्मा, वीपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रजनेश उपाध्याय अपने समस्त स्टाफ के साथ ,श्री राम इंटर कॉलेज के प्रबंधक वीरेश शर्मा समस्त स्टाफ के साथ मौजूद रहे, ज्ञान के अध्यापक हरिशंकर शर्मा ने नेहरू इंटर कॉलेज तथा वीरेंद्र सिंह ने ओम नारायण इंग्लिश मीडियम स्कूल में संचालन कर अपनी प्रतिभा से मंत्रमुग्ध किया /
सह सम्पादक महन्त अर्जुन उपाध्याय
     9422601927

Post a Comment

0 Comments