Ticker

6/recent/ticker-posts

कलश यात्रा निकाल कर सुरु हुई श्रीमद्भागवत कथा वीरेंद्र शास्त्री द्वारा

रुदायन बदायूँ।
कस्बा रूदायन के बार्ड नं 6 में जय मॉ जगदम्बा समिति के द्वारा श्रीमद भागवत कथा एंव ज्ञानयज्ञ की शुरूरात कस्बे में कलश यात्रा निकाल कर की गयी।वीरेन्द्र शास्त्री सम्भल द्वारा कलश यात्रा समस्त नगर में घुमाई गयी उसके उपरान्त यज्ञ की आहुतियॉ लगी वीरेन्द्र शास्त्री द्वारा भागवतकथा का शुभारम्भ हुआ कथा में शास्त्री जी ने प्रवचन करते हुए श्रीमद् भागवत पुराण की कथा भक्ति, ज्ञान व वैराग्य की त्रिवेणी है। इस पावन कथा के श्रवण से प्रभु के चरित्र में अनुराग बढने से भक्ति व ज्ञान बढ़ता है और मन सहित दसों इन्द्रियों के नियंत्रण से उत्पन्न वैराग्य से जीवन की त्रिवेणी सहज ही पार कर लेता है।कथावाचक ने श्रोताओं का आह्वान किया कि वह माता राधा से भक्ति की प्रेरणा लेकर भगवान कृष्ण की उपासना करें।श्रीकृष्ण जो जीव को सहज ही विषय वासनाओं से हटाकर परमात्मा तत्व की ओर आकर्षित कर लेता है। इस मौके पर कथा पांडाल मे 
/रामकुमार यादब,सोराज सिंह यादब,अरविन्द चौधरी,आर रेन रस्तोगी,रायसिंह पाली, देवपाल पाली, महेन्द्र पाली, सुरेश पासी लाल सिहं नौवतपासी,धर्मपाल,दशरथ कुमार, चन्द्रकेश,सूखे,प्रेम चन्द,सोमनाथ रामप्रकाश ,लाल सिंह इन्द्र पाल आदि कथा प्रेमी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments