Ticker

6/recent/ticker-posts

नवनीत पाठक ने बनाया भगवान परशुराम जी का धूमधाम से जन्मोत्सव


विसौली(बदायूं)-
भार्गव वंश में जन्मे विष्णु के छ्टे अवतार भगवान परशुराम का जन्म त्रेतायुग में हुआ था। जो कि आज के समय में भी अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
वही जनपद के बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव हतसा में प्राचीन शिव मंदिर पर भगवान परशुराम का मंदिर स्थित है जहां नवनीत पाठक 'मनु' (परशुराम भक्त) ने परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया नवनीत पाठक शुरू से ही भगवान परशुराम की भक्ति में लीन परशुराम के भक्त है, जैसे भगवान परशुराम जी अत्यधिक क्रोधी थे और कहीं ना कहीं उनमें सरल स्वभाव भी था वैसे ही नवनीत पाठक में भी अपने गुरु परशुराम जी की तरह ही क्रोध और सरलता व्याप्त है। नवनीत पाठक ने विधि विधान से हवन पूजन कर भगवान परशुराम की विशेष पूजा अर्चना की और पुष्प माला पहनाकर भगवान परशुराम जी का आवाहन किया।
  नवनीत पाठक के पिता का नाम विजय प्रकाश पाठक है। नवनीत पाठक कम उम्र के साथ-साथ काफी सरल स्वभाव व्यक्ति है, और परशुराम जी के भक्त है.! यहां तक की उसके नाम के साथ भी 'परशुराम भक्त' टाइटल जुड़ा हुआ है। 'नवनीत पाठक (परशुराम भक्त)'


ब्यूरो रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments