Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर ने आशा के लिए रंगे हाथ पकड़ा/कमीशन के चलते प्राइवेट अस्पताल में करवा रही थी डिलीवरी




बिसौली(बदायूँ)
मुख्यमंत्री का आदेश हुआ की सभी अधिकारी अपनी कमर की जंग छुड़ा ले।आदेश जारी होते ही बिसौली सीएचसी प्रभारी रोहित कुमार आये हरकत में,एक आशा वर्कर के लिए रंगे हाथों धर दबोचा।सीएचसी पर लगातार घटती डिलीवरी से परेशान सीएचसी प्रभारी व बीपीएम ने एक छापा मारकर एक निजी अस्पताल से आशा वर्कर को पकडा है। उसके खिलाफ कारवाई को सीएमओ को भी लिखा है।
यहां बता दें  जनपद बदायूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली पर लम्बे समय से बच्चों की डिलीवरी लगातार घट रही हैं। इससे सीएमओ बदायूं ने डॉक्टर रोहित कुमार व बीपीएम से गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। इस मामले पर जब डॉक्टर रोहित कुमार व बीपीएम कौशल शर्मा ने मंथन किया तब सामने आया कि आशा वर्कर और अस्पताल में तैनात नर्शो की सेटिंग से ही डिलीवरी निजी अस्पतालों में जा रही है। इसी मामले में  बीपीएम कौशल शर्मा को जानकारी मिली कि भटपुरा गांव की आशा वर्कर पूनम एक गर्भवती महिला को लेकर सामुदाकयिक स्वास्थ्य केंद्र की बजाए नगर के ही सिटी हास्पिटल में डिलीवरी कराने पहुंची है।इसकी जानकारी मिलते ही बीपीएम कौशल शर्मा व बिसौली सीएचसी प्रभारी डा रोहित कुमार सिटी नर्सिंग होम पहुंचे जहां उन्होंने आशा वर्कर पूनम को मौके पर ही पकड लिया। इसके बाद आशा वर्कर के खिलाफ रिपोर्ट सीएमओ बदायूं को भेजी है।
यहां बता दें कि यह पूरा खेल आशा वर्कर एवं अस्पताल में तैनात नर्सों के साथ मिलकर चल रहा है। आशा वर्कर गर्भवती महिला को लेकर सीएचसी पर लेकर आती है। इसके बाद आशा वर्कर एएनएम के साथ अपनी सांठ गांठ करती है। तब एएनएम डिलीवरी को लाई गई महिला के परिजनों को डराती है। वह बताती है कि बच्चा टेढा है या फिर बच्चा उल्टा है या फिर कोई और समस्या है इसके बाद यह दोनों परिजनों को अपने सेटिंग के अस्पताल की जानकारी देकर उस अस्पताल ले जाती हैं। जहां अस्पताल वाला इनको अच्छी खासी रिश्वत की रकम देता है। इस कारण से सीएचसी पर लगातार डिलीवरी की संख्या घट रही है। इस कारवाई से आशा वर्कर व नर्स व निजी अस्पतलों हडकंप मचा हुआ है। यहां बता दें कि नगर में आधा दर्जन से अधिक अस्पताल बने हुए हैं। जिनके पास कोई भी डाक्टर नहीं हैं केवल कुछ अनुभव प्राप्त नर्स ही डिलीवरी कराती हैं। इन अस्पतालों में कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है लेकिन सीएमओ कार्यालय के सेटिंग से बिना डाक्टरों के अस्पताल खूब फल फूल रहे हैं।अगर इसकी गहनता से जाँच हो तो ऐसी तमाम आशा बहुएं और नर्शे शामिल मिलेंगी,जोकि मोटा रिश्वत का पैसा लेती है।

Post a Comment

0 Comments