अपने आप को मास्टरनी बताने बाली तमंचा धारी गिरफ्तार कमर में रिपाल्वर लगाकर खुले आम घूम रही थी। पुलिस ने झाडा लिया तो रिवाल्वर मिला पुलिस ने तमंचा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।मामला जनपद मैनपुरी के कोतवाली का है पुलिस को किसी ने सूचना दी कि एक लडकी तमंचा सहित घूम रही है। पुलिस चैकन्नी हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच से बेखबर युवती पुलिस के जाल में फंस गई और पुलिस ने उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवती ने तमंचा अपनी कमर में लगाया हुआ था। जानकारी करने पर पुलिस को युवती ने अपना नाम करिश्मा यादव पुत्री पूरन सिंह बताया। वैसे तो वह मूलरूप से नई आवादी फुलवाडी, थाना दक्षिण टोला, फिरोजाबाद की रहने वाली है लेकिन इस समय वह थाना घिरोर के गांव ओय के रहने वाले अपने फूफा के यहां रह रही है। सोमवार को वह किसी काम से शहर आई थी।इसकी सूचना उसके ही किसी विरोधी ने पुलिस को दे दी थी।यहां बता दें कि युवती ने पुलिस पूंछतांछ में स्वयं को एक शिक्षिका बताया। तमंचा रखने की वजह पूंछने पर बताया कि वर्ष 2021 में उसके माता पिता की मौत हो चुकी हैं, उसके कुछ रिश्तेदार उसकी जान के दुश्मन बने हुए हैं वह उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा रखती है। उसे अपनी जान का खतरा बना हुआ है। यहां यह भी आशंका जताई जा रही है कि जो लोग इस युवती की हत्या करना चाहते हों उन्हीं ने पुलिस को सूचना दी हो ताकि तमचा पकड जाएगा इसके बाद करिश्मा यादव तमंचा रखना छोड देगी फिर हम लोग अपने काम को आसानी से अंजाम दे पाऐंगे।
0 Comments