बदायूँ
दिनांक: 11.04.2022 को समय करीब 09.30 बजे शाम प्रभारी निरीक्षक सहसवान को जरिये मोबाइल फोन सूचना प्राप्त हुई कि नेहरू इण्टर कालेज मोहीउद्दीनपुर पर पेपर सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मी शराब के नशे में है और आने-जाने वाले जनता के व्यक्तियों व स्कूल के बच्चों से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सहसवान, उ0नि0 श्री राजेश कुमार व हमराहीगण को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो कां0 216 अरूण कुमार व कां0 754 सिद्धार्थ शराब के नशे में लग रहे थे और कालेज के बाहर जनता के लोगों से अभद्र व्यवहार कर रहे थे । इस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपरोक्त दोनों आरक्षियों को सीएचसी सहसवान भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें कर्मचारीगण द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई है। इस सम्बन्ध में उपरोक्त दोनों आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा विभागीय दण्डात्मक कार्यवाही हेतु प्रारम्भिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण बदायूँ के सुपुर्द की गयी है ।
0 Comments